राजस्थान में सड़क हादसे में BSF के 2 जवानों की मौत, 5 घायल
बाड़मेर। राजस्थान में बीती रात सड़क हादसों में 4 नवंबर की रात करीब 9 बजे बाड़मेर में बीएसएफ के वाहन और एक ट्रक के बीच हुई जबर्दस्त भिड़ंत में 2 जवानों की मौत हो गई, जबकि 5 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दुर्घटना की खबर लगते ही बीएसएफ के अधिकारी, जिला कलेक्टर लोकबंधु, एएसपी नरपतसिंह जैतावत, एसडीएम मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ की 83वीं बटालियन के 7 जवान किसी ऑफिशियल वर्क के लिए गांधीनगर (गुजरात) जा रहे थे। तभी चौहटन कस्बे के निकट उनके वाहन की एक तेज रफ्तार ट्रेलर से आमने-सामने से भिड़त हो गई। इसमें 2 जवानों की मौत हो गई और 5 घायल हो गए।
दुर्घटना की खबर लगते ही बीएसएफ के अधिकारी, जिला कलेक्टर लोकबंधु, एएसपी नरपतसिंह जैतावत, एसडीएम मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Edited by: Ravindra Gupta