शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. ED detained MLA abbas ansari
Written By हिमा अग्रवाल
Last Updated : शनिवार, 5 नवंबर 2022 (11:29 IST)

MLA अब्बास अंसारी ED हिरासत में, मुश्किल में मुख्तार अंसारी का बेटा

MLA अब्बास अंसारी ED हिरासत में, मुश्किल में मुख्तार अंसारी का बेटा - ED detained MLA abbas ansari
प्रयागराज। माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को प्रवर्तन निदेशालय ने रात 11 बजे हिरासत में ले लिया है। लगभग 9 घंटे चली पूछताछ के बाद उन्हें ईडी कार्यालय से कड़ी सुरक्षा के बीच गोपनीय स्थान पर ले जाया गया है।
 
माना जा रहा है कि वह एजेंसी द्वारा पूछे गए कई सवालों के जवाब नही दे पाए हैं। वही आशंका व्यक्त की जा रही है कि उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है। फिलहाल ईडी की तरफ से अभी कोई अधिकारिक बयान सामने नही आया है।
 
माफिया मुख्तार अंसारी पर 2021 जुलाई में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में विगत 20 मई को मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास और उमर से पहले भी पूछताछ हुई है।
 
विधायक अब्बास अंसारी को ईडी ने समन भेथा था, जिसके चलते वह शुक्रवार की दोपहर लगभग दो बजे के करीब सिविल लाइन स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे थे, यहां पर उनसे आधा घंटे बाद ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ शुरू की। रात्रि में 9.30 पर ईडी का दफ्तर पुलिस और पीएसी के जवानों ने घेर लिया।
 
देखत ही देखते ईडी कार्यालय का परिसर छावनी में तब्दील हो गया। रात 11 बजे ईडी कार्यालय से बाहर आए अधिकारियों के साथ अब्बास को एक गाड़ी में बैठाकर गुप्त स्थान पर ले जाया गया।
 
मीडिया को अब्बास अंसारी के ड्राइवर ने बताया कि उसे भी ईडी कार्यालय में बुलाया गया था, उसकी ID प्रूफ चैक किए गए। वह कार्यालय के बाहर अब्बास की इंतजार में खड़े थे, लेकिन अब्बास को दूसरी गाड़ी में बैठाकर कहां ले गए हैं, इसकी उनको जानकारी नही है।
 
सूत्रों की माने तो वह ईडी की अलग-अलग टीमों की पूछताछ में कई सवालों पर चुप्पी साध गए, सम्पत्ति का ब्यौरा नही दे पाएं। मई माह में भी हुई पूछताछ के बाद ईडी को उनके खिलाफ कुछ साक्ष्य मिले है, जिसके चलते उन्हें दोबारा तलब किया गया था। विधायक अब्बास अंसारी के मोबाइल को भी ईडी ने अपनी कस्टडी में ले लिया है।
Edited by : Nrapendra Gupta