• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 2 arrested in Nisha Dahiya murder case
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 नवंबर 2021 (14:44 IST)

पहलवान निशा दहिया की हत्या, कोच पवन बराक समेत 2 गिरफ्तार

पहलवान निशा दहिया की हत्या, कोच पवन बराक समेत 2 गिरफ्तार - 2 arrested in Nisha Dahiya murder case
नई दिल्ली। हरियाणा के सोनीपत जिले में एक कुश्ती अकादमी में विश्वविद्यालय स्तर की पहलवान निशा दहिया और उनके भाई की हत्या किए जाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
आरोपियों की पहचान हरियाणा के रोहतक निवासी तथा कुश्ती अकादमी में कोच पवन बराक (25) और सोनीपत के निवासी सचिन दहिया (23) के रूप में हुई है। बराक के कब्जे से एक रिवॉल्वर जब्त की गई है।
 
बुधवार को अकादमी में हमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी में निशा और उनके भाई सूरज की मौत हो गई थी जबकि उनकी मां घायल हो गईं। मां को रोहतक के पीजीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 
पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव कुमार यादव ने बताया कि सचिन को पहले शस्त्र अधिनियम के तहत 2 मामलों में शामिल पाया गया था। वारदात के दौरान 5 से 6 गोलियां चलीं।
 
ये भी पढ़ें
काम के बीच Facebook खोलते ही थप्पड़ मारती है ये महिला, Elon Musk ने दिया ये रिएक्शन