बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Maharashtra CM Uddahav Thackrey surgery
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 नवंबर 2021 (14:34 IST)

महाराष्‍ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की सर्जरी

Maharashtra CM
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की एचएन रिलायंस अस्पताल में रीढ़ की हड्डी की सर्जरी की गई। सीएमओ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
 
सीएमओ ने अस्पताल के चिकित्सक अजित देसाई और शेखर भोजराज के हवाले से बयान में कहा कि ठाकरे (61) को सर्जरी के बाद वार्ड में लाया गया है। सर्जरी के दौरान उनकी हालत स्थिर थी और अभी वह ठीक हैं। देसाई हृदय रोग विशेषज्ञ हैं, जबकि डॉ. भोजराज रीढ़ की हड्डी के सर्जन हैं।
 
गर्दन में दर्द बढ़ने के बाद बुधवार को ठाकरे को अस्तपाल में भर्ती कराया गया था। इस सप्ताह वह एक कार्यक्रम में ‘सर्वाइकल कॉलर’ पहने भी नजर आए थे।
ये भी पढ़ें
हवा में घुलता जानलेवा प्रदूषण, 5 बड़े शहरों में हर साल हो जाती हैं डेढ़ लाख से अधिक मौतें