गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 18 poisonous snakes found in the house in Uttar Pradesh
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 मई 2022 (16:38 IST)

UP में घर में निकले 18 जहरीले सांप, लोगों में दहशत का माहौल

UP में घर में निकले 18 जहरीले सांप, लोगों में दहशत का माहौल - 18 poisonous snakes found in the house in Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले के औरंगाबाद गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक घर में 2 दिन में ही 18 काले जहरीले सांप पाए गए हैं, जिससे कि लोगों में दहशत का माहौल है।

खबरों के अनुसार, मामला लखीमपुर खीरी जिले के मैगलगंज थाना क्षेत्र के औरंगाबाद कस्बे का है। यहां एक घर में घर से अचानक से एक-एक करके काले जहरीले सांप निकल आए। 2 दिन में ही 18 काले काले जहरीले सांप पाए गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में सांपों को देखकर परिवार के चीखने-चिल्लाने लगे और गांववालों दहशत का माहौल है।

बाद में सांप पकड़ने वाले एक्सपर्ट को बुलाया गया, उसने सांपों को पकड़कर पहले तो एक बाल्टी में रखा फिर एक प्लास्टिक की थैली में बंद कर उन्हें जंगल में जाकर छोड़ दिया।हालांकि यह सांप कहां से आए इसकी किसी को जानकारी नहीं है।
ये भी पढ़ें
मैं मक्खन पर नहीं पत्थर पर लकीर खींचता हूं, जापान में मोदी ने कहा