यूपी के एक घर में निकले 90 कोबरा सांप, जिसने भी देखा सिहर गया
अंबेडकरनगर। एक कोबरा सांप की फुफकार से ही व्यक्ति सिहर उठता है। ऐसे में यूपी के अंबेडकर नगर जिले में एक घर से करीब 90 कोबरा सांप मिले। कोबरा प्रजाति के ये सभी सांप घर के भीतर रखे एक मिट्टी के बर्तन में पाए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक अंबेडकर नगर जिले की आलापुर तहसील के ग्राम मदुआना में घर के अंदर रखे एक मिट्टी के बर्तन में एक ही जगह 90 के लगभग कोबरा सांप पाए गए। जैसे ही गांव के लोगों को इस घटना का पता लगा वे देखने के लिए वहां एकत्रित हो गए। हालांकि इतनी बड़ी संख्या में सांपों को देखकर गांव के लोग डर गए।
इससे पहले जुलाई 2021 में उत्तर प्रदेश के ही कुशीनगर जिले के अमडरिया गांव में एक घर में 40 से ज्यादा सांप 1 निकले थे। इसके साथ ही वहां अंडे भी बरामद हुए थे। जानकारी के मुताबिक उस समय सभी सांपों को मारकर दफना दिया गया था।