शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 18 dies in road accident in Bengal
Written By
Last Modified: रविवार, 28 नवंबर 2021 (10:47 IST)

पश्चिम बंगाल के नादिया में बड़ा हादसा, 18 की मौत

Bengal
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के नादिया में शनिवार रात हुई भीषण सड़क दुर्घटना में 18 लोग मारे गए जबकि 5 अन्य घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब उत्तर 24 परगना के बगदा से शव को लेकर 20 से अधिक लोग नवद्वीप श्मशान घाट की ओर जा रहे थे।
 
शव वाहन फूलबाड़ी में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। पुलिस के मुताबिक हादसा घने कोहरे और वाहन की तेज रफ्तार के कारण हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि नदिया जिले में सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से टकराने के बाद नदिया जिले में 18 लोगों की मौत और 5 अन्य लोगों के घायल होने की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ। मृतकों के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।
ये भी पढ़ें
Live Updates : मन की बात में पीएम मोदी बोले, अमृत महोत्सव से मिलती से प्रेरणा