गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 13 thousand 772 new cases of Kovid-19 in Kerala, 142 died
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 जुलाई 2021 (01:37 IST)

केरल में कोविड-19 के 13 हजार 772 नए मामले, 142 की मौत

केरल में कोविड-19 के 13 हजार 772 नए मामले, 142 की मौत - 13 thousand 772 new cases of Kovid-19 in Kerala, 142 died
तिरुवनंतपुरम। केरल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 13 हजार 772 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30.25 लाख हो गई, जबकि 142 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 14 हजार 250 पहुंच गई है। 
 
राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 11 हजार 414 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 29 लाख 600 हो गई। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,10,136 हो गई है।

नए मामलों में मलाप्पुरम में सर्वाधिक 1981 नए मरीज मिले। इसके बाद कोझिकोड में 1708, त्रिशूर में 1403 जबकि एर्नाकुलम में संक्रमण के 1323 नए मामले सामने आए।
 
केरल में अब तक कुल 2.40 करोड़ नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है, जिसमें से 1,27,152 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गई। राज्य में संक्रमण की दर 10.83 प्रतिशत हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य के विभिन्न जिलों में कम से कम 3,91,444 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 24,509 लोगों को अस्पतालों में रखा गया है।
ये भी पढ़ें
भारत के 90 जिलों में 80 फीसदी Corona केस, 14 जिले पूर्वोत्तर के