गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. मिजोरम में महामारी की वजह से रोकी गईं 12वीं कक्षा की परीक्षाएं अब 16 जून से होंगी
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 मई 2020 (13:36 IST)

मिजोरम में महामारी की वजह से रोकी गईं 12वीं कक्षा की परीक्षाएं अब 16 जून से होंगी

Mizoram
आइजोल। मिजोरम सरकार ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से राज्य में बीच में ही रोक दी गई 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 16 जून से आयोजित होंगी।
 
मिजोरम स्कूल शिक्षा बोर्ड (एमबीएसई) की ओर से बुधवार को जारी अधिसूचना के अनुसार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुक्ति प्रमाण पत्र (एचएसएसएलसी) की कला, विज्ञान और वाणिज्य पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 16 से 18 जून के बीच आयोजित की जाएंगी। कोरोना वायरस महामारी पर नियंत्रण के लिए लागू बंद की वजह से ये सभी परीक्षाएं मध्य मार्च में रोक दी गई थीं।
उन्होंने बताया कि करीब 4,700 विद्यार्थी अर्थशास्त्र, रसायन, सामाजिक विज्ञान, कम्प्यूटर विज्ञान और गृह विज्ञान की परीक्षाएं नहीं दे पाए थे। एमबीएसई ने पहले कहा था कि ये परीक्षाएं 22 अप्रैल को आयोजित होंगी लेकिन राष्ट्रव्यापी बंद के बीच कई तरह की दिक्कतों का हवाला देते हुए विद्यार्थियों ने इसका विरोध किया था।
 
हालांकि बाद में केंद्र सरकार की अपील के बाद अधिकारियों ने बंद की वजह से इसे आगे बढ़ाने का निर्णय लिया, वहीं एक अन्य अधिसूचना में बोर्ड ने यह भी कहा है कि 10वीं कक्षा की पूरक परीक्षाएं राज्य में 11 केंद्रों पर 16 जून को आयोजित की जाएंगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona Live Updates : मध्यप्रदेश में होम क्वारंनटाइम के नियम तोड़ने पर लगेगा 2000 का जुर्माना