• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 10th, 12th examination conducted from 1st to 14th July
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 मई 2020 (18:48 IST)

CISCE Board 1 से 14 जुलाई के बीच कराएगा 10वीं, 12वीं की परीक्षा

Corona virus
नई  दिल्ली। भारतीय स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद (CISCE) 10वीं और 12वीं कक्षा की लंबित परीक्षाओं का आयोजन 1 जुलाई से 14 जुलाई तक करेगा। सीआईएससीई ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
 
कोविड-19 के प्रसार को रोकने के मकसद से लागू किए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। सीआईएससीई के मुख्य कार्यकारी एवं सचिव गेरी अराथून ने कहा, 12 कक्षा के विद्यार्थियों के लिए परीक्षाओं का आयोजन 2 जुलाई से 12 जुलाई के बीच होगा, वहीं 10वीं कक्षा के छात्र एक जुलाई से 14 जुलाई के बीच परीक्षा देंगे।
 
अभ्यर्थियों के लिए सैनेटाइजर की बोतल लाना और मास्क पहनना अनिवार्य होगा जबकि दस्ताने वैकल्पिक होंगे। स्कूलों से अभ्यर्थियों का प्रवेश एवं निकास इस तरह से सुनिश्चित करने को कहा गया है कि परीक्षा केंद्रों पर सामाजिक दूरी संबंधी नियमों का पालन हो। (भाषा)