मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 12 hour bandh in Bengal after 2 people died in Muharram procession
Last Updated :कोलकाता , सोमवार, 14 जुलाई 2025 (15:32 IST)

मुहर्रम जुलूस में 2 लोगों की मौत के बाद बंगाल में 12 घंटे का बंद, पुलिस से झड़प व सड़कें जाम

BJP's bandh in Bengal
BJP's bandh in Bengal: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्व मेदिनीपुर जिले के खेजुरी इलाके में 2 व्यक्तियों की अस्वाभाविक मौत के विरोध में भाजपा द्वारा सोमवार को आहूत 12 घंटे के बंद (bandh) के दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हुई और सड़कें जाम कर दी गईं। सुजीत दास (23) और सुधीर चंद्र पाइक (65) शुक्रवार रात खेजुरी के जनका इलाके में मुहर्रम के एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। उसी दौरान उनकी मौत हो गई।ALSO READ: पश्चिम बंगाल में TMC नेता की गोली मारकर हत्या, पार्टी ने आईएसएफ को ठहराया जिम्मेदार
 
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता सहित 7 लोगों ने उन्हें पीट-पीटकर मार डाला जबकि पुलिस ने कहा कि दोनों की मौत एक बिजली के खंभे से हैलोजन लाइट के दुर्घटनावश गिर जाने के कारण हुई तथा उनके साथ मारपीट या हथियारों से हमला किए जाने का कोई संकेत नहीं मिला।ALSO READ: बंगाल में फिर शर्मसार घटना, IIM कोलकाता के बॉयज हॉस्टल में छात्रा के साथ रेप
 
राजमार्गों पर पेड़ों के लट्ठों से रास्ता जाम कर दिया : घटना के विरोध में आहूत बंद को लागू करते हुए भाजपा समर्थकों ने कई घंटों तक राजमार्गों पर पेड़ों के लट्ठों से रास्ता जाम कर दिया। बाद में पुलिस ने अवरोधकों को हटाया और यातायात में बाधा डालने के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया। इस दौरान एक ट्रक समेत कुछ वाहनों में तोड़फोड़ की गई। सार्वजनिक परिवहन बसें ज़्यादातर सड़कों से नदारद रहीं जिससे यात्रियों को भारी असुविधा हुई जबकि ज़्यादातर दुकानें बंद रहीं।
पुलिस ने बताया कि अशांति के बावजूद एक स्थानीय कॉलेज में परीक्षा आयोजित की गई जिसे रोकने के प्रारंभिक प्रयास विफल रहे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। शुभेंदु अधिकारी ने विरोध मार्च निकाला और इस मामले में हत्या का मामला दर्ज किए जाने तथा दोषियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की।

भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस स्थानीय लोगों को परेशान कर रही है और कहा कि बंद जनता के आक्रोश को दर्शाता है। खेजुरी के भाजपा विधायक शांतनु प्रमाणिक ने कहा कि बंद को जनता का व्यापक समर्थन मिला और सभी दुकानें बंद रहीं।(भाषा)(फोटो और ट्वीट्स सौजन्य : ट्विटर)
 
Edited by: Ravindra Gupta