गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 1.5 million lottery, lottery ticket
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 सितम्बर 2018 (15:00 IST)

उधार लेकर खरीदा था टिकट, लगी डेढ़ करोड़ की लॉटरी

उधार लेकर खरीदा था टिकट, लगी डेढ़ करोड़ की लॉटरी - 1.5 million lottery, lottery ticket
हमेशा अमीर बनने का सपना देखने वाले एक शख्‍स का वह सपना आखिर साकार हो ही गया, जब उसने डेढ़  करोड़ रुपए की लॉटरी जीत ली। हैरानी की बात है कि लॉटरी का यह टिकट उसने रुपए उधार लेकर खरीदा था।


खबरों के मुताबिक, पंजाब के संगरूर जिले में मनोज कुमार नामक एक शख्‍स को डेढ़ करोड़ रुपए की लॉटरी  लगी है। मनोज ने पंजाब राज्य राखी बंपर 2018 प्रतियोगिता के लिए लॉटरी का टिकट खरीदा था, जिसमें उसे  पहला इनाम मिला है।

मनोज मजदूरी करके अपना और परिवार का पेट पालता है। वह हमेशा अमीर बनने के सपने देखता था। यही  कारण है कि वह कई दिनों से लॉटरी के टिकट खरीद रहा था। हैरान करने वाली बात यह भी है कि इस मजदूर ने 200 रुपए उधार लेकर लॉटरी का टिकट खरीदा था। लॉटरी के लकी ड्रॉ की घोषणा 29 अगस्त को हुई थी।
ये भी पढ़ें
SC/ST एक्ट : भारत बंद, अशोकनगर में रोकीं ट्रेनें, मुरैना में मामूली झड़प, शिवराज सिंह हेलीकॉप्टर और कार से कर रहे हैं जनआशीर्वाद यात्रा