Last Updated :मुजफ्फरनगर , शनिवार, 26 जुलाई 2014 (23:37 IST)
मुजफ्फरनगर में महिला को अगवा कर गैंगरेप
FILE
मुजफ्फरनगर। उप्र के मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना शहर में 3 लोगों ने कथित तौर पर 25 वर्षीय महिला को अगवा कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि महिला के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक यह घटना मंगलवार की है। महिला तब अपने घर से बाहर निकली थी।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता को बाद में बेहोशी की हालत में उसके घर के बाहर देखा गया था। उन्होंने यह भी बताया कि मामले की जांच जारी है।
थाना प्रभारी (एसएचओ) डी. मिश्रा के मुताबिक पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले में राजीव सैनी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। (भाषा)