गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Updated :मुंबई , शनिवार, 26 जुलाई 2014 (23:37 IST)

दूसरे धर्मों के प्रति द्वेष नहीं : उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे
FILE
मुंबई। शिवसेना सांसदों द्वारा रमजान के दौरान एक मुस्लिम खान-पान कर्मचारी को जबरन खाना खिलाने से उपजे गुस्से के बीच पार्टी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि इस घटना पर हंगामा उनकी पार्टी की आवाज को ‘दबाने’ के लिए हो रहा है।

हालांकि उद्धव ने यह भी कहा कि हिन्दुत्व की समर्थक होने के बावजूद शिवसेना दूसरे धर्मों के प्रति द्वेष भाव नहीं रखती।

उद्धव ने औरंगाबाद में बताया कि यह (घटना पर हंगामा) शिवसेना की आवाज को बंद करने का प्रयास है। हम हिन्दुत्व के समर्थक हैं, लेकिन हम दूसरे धर्मों के प्रति घृणा नहीं रखते।

पिछले सप्ताह दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन में खान-पान व्यवस्था से जुड़े एक मुस्लिम कर्मचारी के मुंह में जबरन रोटी ठूंसने की वीडियो फुटेज दिखाए जाने के बाद संसद में हंगामा हुआ। मुस्लिम कर्मचारी के साथ जबरदस्ती करने वाले ये सांसद कथित तौर पर महाराष्ट्र का भोजन न मिलने पर नाराज थे। (भाषा)