• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राजस्थान
  4. Death threat to Rajasthan Chief Minister Bhajanlal Sharma
Last Updated :जयपुर , शुक्रवार, 28 मार्च 2025 (16:33 IST)

फिर मिली राजस्थान के सीएम भजनलाल को जान से मारने की धमकी, आरोपी हिरासत में

बीते 14 महीने में यह चौथी बार है, जब मुख्यमंत्री को इस तरह की धमकी मिली है। उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा को भी 2 दिन पहले जयपुर सेंट्रल जेल से जान से मारने की धमकी दी गई थी।

फिर मिली राजस्थान के सीएम भजनलाल को जान से मारने की धमकी, आरोपी हिरासत में - Death threat to Rajasthan Chief Minister Bhajanlal Sharma
Bhajanlal Sharma death threat:  राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बीकानेर के जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि आरोपी आदिल ने शुक्रवार सुबह मोबाइल फोन से बीकानेर पुलिस नियंत्रण कक्ष (Police Control Room) को फोन करके यह धमकी दी थी।ALSO READ: राजस्थान CM भजनलाल को जान से मारने की धमकी, श्यालवास जेल से कैदी ने किया फोन
 
आरोपी ने मुख्यमंत्री को जान से मारने की बात कही : उन्होंने बताया कि आरोपी ने मुख्यमंत्री को जान से मारने की बात कही। अधिकारी बताया कि मामले की जांच करते हुए पुलिस बीकानेर जेल पहुंची और तलाशी शुरू की। आदिल नाम के एक व्यक्ति को इस मामले में हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि आदिल ने फोन कॉल क्यों की और उसके पास मोबाइल कैसे आया? इसकी जांच की जा रही है। आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।ALSO READ: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की शपथ ग्रहण कुंडली से जाने उनकी सरकार का भविष्य
 
पुलिस ने बताया कि आदिल नशे का आदी है और उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। वह पहले भी अपने हाथों की नसें काट चुका है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को हाल ही में एक अन्य स्थान से बीकानेर जेल में स्थानांतरित किया गया था। वह पाली जिले का रहने वाला है। उल्लेखनीय है कि बीते 14 महीने में यह चौथी बार है, जब मुख्यमंत्री को इस तरह की धमकी मिली है। उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा को भी 2 दिन पहले जयपुर सेंट्रल जेल से जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने गुरुवार को 3 लोगों को हिरासत में लिया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
नकदी बरामदगी विवाद को लेकर न्यायमूर्ति वर्मा का इलाहाबाद हाई कोर्ट में तबादला