• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राजस्थान
  4. 3 girls died after school bus overturned in Rajasthan
Last Modified: जयपुर , सोमवार, 9 दिसंबर 2024 (00:51 IST)

राजस्थान में स्कूली बस पलटने से 3 बच्चियों की मौत

राजस्थान में स्कूली बस पलटने से 3 बच्चियों की मौत - 3 girls died after school bus overturned in Rajasthan
Rajasthan News : राजस्थान के राजसमंद जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक अनियंत्रित बस के पलट जाने से उसमें सवार 3 स्कूली बच्चियों की मौत हो गई जबकि 25 अन्य बच्चे घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके अलावा बस में सवार बच्चों समेत 37 अन्य को मामूली चोटें आई थी जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। बस में 62 बच्चे और छह अध्यापक सवार थे। इस संबंध में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। 
 
जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनीष त्रिपाठी ने बताया कि आमेट के महात्मा गांधी स्कूल के विद्यार्थी बस से पिकनिक के लिए देसूरी (पाली) में परशुराम महादेव मंदिर जा रहे थे। बस में 62 बच्चे और छह अध्यापक सवार थे। उन्होंने बताया कि देसूरी नाल के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बस में सवार तीन लड़कियों की मौत हो गई ।
त्रिपाठी ने बताया कि हादसे में 25 बच्चे घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एसपी ने बताया कि इसके अलावा बस में सवार बच्चों समेत 37 अन्य को मामूली चोटें आई थी जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
 
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। इस संबंध में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। थानाधिकारी गोवर्धन सिंह ने बताया कि हादसे में तीन छात्राओं की मौके पर मौत हो गई जिनकी पहचान प्रीति (12), आरती (13) और अनीता (14) के रूप में की गई है। (भाषा) (File photo) 
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
BPSC के अध्यक्ष मनुभाई बोले- 13 दिसंबर को ही होगी परीक्षा, डेट बदलने से साफ इनकार