रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. राजस्थान
Written By वार्ता
Last Modified: जयपुर , रविवार, 8 दिसंबर 2013 (15:24 IST)

डॉ. चन्द्रभान ने दिया इस्तीफा

डॉ. चन्द्रभान ने दिया इस्तीफा -
जयपुर। राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के कारण अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

चुनाव परिणाम आने के बाद डॉ. चन्द्रभान ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए यह निर्णय लिया है। डॉ. चन्द्रभान भी मण्डावा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार थे तथा चुनाव नहीं जीत पाए। डॉ. चन्द्रभान मौजूदा विधायक रीटा चौधरी का टिकट काटकर चुनाव मैदान में उतरे थे।

इधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज शाम सात बजे राजभवन में राज्यपाल मागरेट अल्वा से मुलाकात करेंगे तथा अपने पद से त्याग पत्र देंगे। (वार्ता)