बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव
  4. »
  5. राजस्थान
Written By वार्ता
Last Modified: जयपुर (वार्ता) , शनिवार, 13 दिसंबर 2008 (14:20 IST)

सरकारी खर्च पर गरीबों के इलाज-गेहलोत

मुख्यमंत्री
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गरीबी रेखा से नीचे के लोगों का इलाज सरकारी खर्च पर करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद गहलोत शासन सचिवालय गए तथा मुख्य सचिव डीसी सामंत एवं वरिष्ठ अधिकारियों से विचार-विमर्श कर इस बारे में तीन दिन में रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।

गहलोत ने कहा कि गरीब लोगों को इलाज के लिए एक पैसा भी खर्च नहीं करना पड़े इस तरह की व्यवस्था की जाए।

गहलोत ने बताया कि इस बार भी उनकी सरकार घोषणा पत्र के आधार पर कामकाज करेगी।