अशोक गहलोत शनिवार को लेंगे शपथ
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री होंगे। वे शनिवार को शपथ लेंगे। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नेता पद पर गहलोत के चयन के बाद कांग्रेस के महामंत्री दिग्विजयसिंह ने इस आशय की जानकारी दी। सिंह ने कहा गहलोत को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया है। इससे पूर्व विधायक दल की बैठक में नेता के चयन का अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी को सौंपने के बारे में प्रस्ताव पारित किया गया, जिसकी जानकारी गाँधी को देने पर उन्होंने निर्देश दिया कि इस मामले में लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाते हुए विधायकों की राय लेकर नेता पद की घोषणा कर दी जाए।सिंह ने बताया विधायकों की राय लेकर श्रीमती गाँधी से अनुमोदन के बाद गहलोत के नाम की घोषणा की गई है। बैठक में पार्टी के सभी 96 विधायक मौजूद थे।गहलोत को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मुकुल वासनिक, महामंत्री दिग्विजयसिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं। राज्यपाल से सरकार बनाने का आमंत्रण मिलने के बाद गहलोत मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।सूत्रों ने बताया गहलोत के मंत्रिमंडल में दो उपमुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं। इससे पहले नेता पद के चयन को लेकर कांग्रेस नेताओं में काफी खेमाबंदी हुई तथा खासाकोठी में समर्थकों के बीच हाथापाई की नोबत आ गई।