गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
  4. Amit Shah escapes narrowly as his chariot touches power cable in Rajasthan
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 नवंबर 2023 (10:27 IST)

बिजली के तार से टकराया चुनावी रथ, बाल-बाल बचे अमित शाह

amit shah
Amit Shah in rajasthan : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को राजस्थान के नागौर में एक रथ में यात्रा कर रहे थे, उसका ऊपरी हिस्सा बिजली के तार की चपेट में आ गया। घटना में शाह बाल-बाल बच गए।
 
यह घटना तब हुई जब शाह का काफिला बिदियाद गांव से परबतसर की ओर जा रहा था। काफिला एक गली से गुजर रहा था जिसके दोनों तरफ दुकानें और घर थे, तभी रथ का ऊपरी हिस्सा तार की चपेट में आ गया जिसके बाद स्पार्किंग हुई।
 
रथ गुजरने के बाद तार टूटकर सड़क पर गिर गया, जिससे रथ के पीछे की अन्य गाड़ियां तुरंत रुक गईं और बिजली काट दी गई।
 
घटना का एक वीडियो भी सार्वजनिक हुआ है। घटना के बाद शाह को दूसरे वाहन में परबतसर ले जाया गया जहां उन्होंने रैली को संबोधित किया।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों पर मतदान 25 नवंबर को होगा। वोटो की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
ये भी पढ़ें
मोदी के जाति के आधार पर मतदान करने की अपील पर क्या बोले ओवैसी