• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
  4. 3037 nominations received in general elections in Rajasthan
Written By
Last Updated :जयपुर , शनिवार, 11 नवंबर 2023 (16:42 IST)

Rajasthan: आम चुनाव में 3037 नामांकन मिले सही, 530 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त

Rajasthan: आम चुनाव में 3037 नामांकन मिले सही, 530 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त - 3037 nominations received in general elections in Rajasthan
Rajasthan Assembly Elections: राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव-2023 के (Rajasthan Assembly General Elections-2023) लिए 3037 नामांकन सही पाए गए जबकि 396 नामांकन खारिज हो गए। दूसरी ओर सरकार ने 530 करोड़ की अवैध सामग्री (illegal material) जब्त की है।
 
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों से प्राप्त नामांकन पत्रों की मंगलवार को संवीक्षा के दौरान 3037 नामांकन सही पाए गए और 396 खारिज कर दिए जबकि 3 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। 9 नवंबर नाम वापस लेने की अंतिम तारीख है। 25 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी और 3 दिसंबर को मतगणना होगी।
 
एक महीने में 530 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त : राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगने के बाद करीब 1 महीने में प्रदेश में 530 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री जब्त की गई है, जो गत विधानसभा चुनाव के समय की जब्ती से अब तक 758 प्रतिशत से अधिक हैं।
 
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इस दौरान 23 जिले ऐसे हैं, जहां 10 करोड़ से अधिक अवैध सामग्री जब्त की गई। गुप्ता ने बताया कि इस दौरान सर्वाधिक 86.18 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध सामग्री जयपुर जिले में जब्त की गई।
 
इसी तरह अलवर में 31.40 करोड़, बूंदी में 22.16 करोड़, जोधपुर में 21.93 करोड़, उदयपुर में 21.29 करोड़, बीकानेर में 20.50 करोड़, नागौर में 20.15 करोड़, चित्तौड़गढ़ में 19.92 करोड़, भीलवाड़ा में 19.90 करोड़, गंगानगर में 18.25 करोड़, कोटा में 17.18 करोड़, हनुमानगढ़ में 15.96 करोड़, बाड़मेर में 15.86 करोड़, बांसवाड़ा में 14.93 करोड़, सीकर में 14.85 करोड़, पाली में 14.41 करोड़, सिरोही में 13.51 करोड़, झालावाड़ में 13.34 करोड़, चुरु में 13.07 करोड़, टोंक में 12.50 करोड़, अजमेर में 11.54 करोड, भरतपुर में 11.37 करोड़ एवं दौसा में 11.01 करोड़ रुपए की अवैध सामग्री जब्त की गई। इसी तरह अन्य अन्य जिलों में भी करोड़ों की अवैध सामग्री जब्त की गई।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
MP Election : सतना की सभी सीटों पर होगी कांटे की टक्कर, प्रभावी उम्‍मीदवारों से मुकाबला बना रोचक