• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. पंजाब विधानसभा चुनाव 2022
  3. पंजाब विधानसभा चुनाव 2022
  4. Arvind Kejriwal's claim about Charanjit Singh Channi
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 जनवरी 2022 (18:34 IST)

अरविंद केजरीवाल ने किया दावा, मुख्यमंत्री चन्नी चमकौर साहब से हार रहे हैं...

अरविंद केजरीवाल ने किया दावा, मुख्यमंत्री चन्नी चमकौर साहब से हार रहे हैं... - Arvind Kejriwal's claim about Charanjit Singh Channi
चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दावा किया कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहब से हार रहे हैं।

उन्होंने ट्वीट कर यह दावा किया। उन्होंने लिखा है, हमारा सर्वे दिखा रहा है कि चन्नी जी चमकौर साहिब से हार रहे हैं। टीवी पर ईडी के अफ़सरों द्वारा इतनी मोटी-मोटी नोटों की गडि्डयां गिनते देख लोग सदमे में हैं।

प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में अवैध रेत खनन के सिलसिले में चन्नी के भानजे के यहां छापेमारी की थी, जिसके बाद विपक्षी पार्टियों ने मुख्यमंत्री व कांग्रेस पर हमले तेज कर दिए हैं।

दूसरी तरफ चन्नी व कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि प्रवर्तन निदेशालय को आगे कर केंद्र (भाजपा) पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री को दबाव में डालना चाहता है और दावा किया है कि वह या कांग्रेस ऐसे दबाव में नहीं झुकेगी।(वार्ता) 
ये भी पढ़ें
घुसपैठ पर भारतीय सैनिकों की पैनी नजर, बर्फ की मोटी चादर के बीच कर रहे गश्त