• Webdunia Deals
  1. कुंभ मेला
  2. प्रयागराज कुंभ मेला 2025
  3. प्रयागराज कुंभ यात्रा गाइड
  4. Maha kumbh 2025 Dos and donts
Written By WD Feature Desk
Last Updated : सोमवार, 13 जनवरी 2025 (13:18 IST)

प्रयाग कुंभ मेले में जा रहे हैं तो ये 12 कार्य करें और 12 कार्य नहीं

Maha kumbh
2025 Prayagraj Kumbh Mela : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से होगी और 26 फरवरी 2025 को समाप्त होगा। धार्मिक मान्यतानुसार यह हिन्दू सनातन धर्मावलंबियों का सबसे बड़ा उत्सव और मेला है और इस 45 दिवसीय पवित्र मेले में देश और दुनिया से लाखों लोगों की शामिल होने के की संभावना है। यह भारत के यूपी के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर आयोजित होने वाला महाकुंभ मेला होगा, जो कि 144 साल में एक बार होने वाला सबसे बड़ा आयोजन होगा।ALSO READ: महाकुंभ 2025: चाबी वाले बाबा और 32 साल से स्नान न करने वाले महाराज बने कुंभ का आकर्षण
 
आइए यहां जानते हैं इस लेख के माध्यम से महाकुंभ मेले में क्या करें और क्या न करें। जानें कौनसे 12 कार्य हमें करना चाहिए और कौन-कौन से नहीं करना चाहिए :
 
प्रयाग कुंभ मेले में जरूर करें ये 12 कार्य :
 
1. कुंभ में पूरी तैयारी के साथ जाएं- कुंभ मेले में भीड़ बहुत होती है। इसलिए, पहले से ही अपनी यात्रा की पूरी तैयारी कर लें। खाने-पीने की चीजें, दवाइयां, पहचान पत्र आदि साथ रखें।
2. संगम स्नान- कुंभ मेले का मुख्य उद्देश्य संगम में स्नान करना है। इसलिए स्नान के लिए जरूरी सभी चीजें अपने साथ रखें।
3. धार्मिक स्थलों का दर्शन- प्रयागराज में कई धार्मिक स्थल हैं। इनके दर्शन भी अवश्य करें।
4. सत्संग में भाग लें- कुंभ मेले में कई तरह के सत्संग होते हैं। इनमें भाग लेकर आप आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं।
5. दान करें- कुंभ मेले में दान करना बहुत शुभ माना जाता है। आप जरूरतमंदों को दान कर सकते हैं।
6. स्वच्छता का ध्यान रखें- कुंभ मेले में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। कूड़ा न फेंके और अपने आसपास साफ-सफाई रखें।
7. सुरक्षा का ध्यान रखें- भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सावधान रहें। अपने सामान का ध्यान रखें।
8. स्थानीय लोगों का सम्मान करें- स्थानीय लोगों का सम्मान करें और जरूरत पड़ने पर उनकी मदद भी करें।
9. पर्यावरण का ध्यान रखें- पर्यावरण को प्रदूषित न करें।
10. सकारात्मक ऊर्जा का संचार करें- कुंभ मेले में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करें।
11. मंत्र जाप करें- कुंभ मेले में मंत्र जाप करने से मन शांत होता है।
12. आशीर्वाद लें- साधु-संतों का आशीर्वाद लें।
 
 
1. अंधविश्वास न करें- कुंभ मेले में अंधविश्वासों पर विश्वास न करें।
2. किसी का अपमान न करें- किसी का अपमान न करें, विशेषकर साधु-संतों की बातों को ध्यान से सुनें किंतु उनके लिए किसी भी तरह के अपशब्दों का प्रयोग न करें।
3. शराब और नशीले पदार्थों का सेवन न करें- कुंभ मेले में शराब और नशीले पदार्थों का सेवन करना वर्जित है।
4. झूठ न बोलें- झूठ बोलना पाप माना जाता है।
5. चोरी न करें- चोरी करना एक अपराध है।
6. लड़ाई-झगड़ा न करें- कुंभ मेले में शांति बनाए रखें।
7. अशिष्ट व्यवहार न करें- अशिष्ट व्यवहार से बचें।
8. किसी का मजाक न उड़ाएं- कुंभ के दौरान किसी का मजाक उड़ाना अशिष्टता है।
9. अन्य लोगों का सामान न छुएं- अन्य लोगों का सामान छूने से बचें।
10. जोर से संगीत न बजाएं- जोर से संगीत बजाने से दूसरों को परेशानी हो सकती है।
11. अनुचित व्यवहार- धार्मिक स्थलों पर अनुचित व्यवहार न करें।
12. बचकर रहे इस बात से- अंधविश्वासों के चक्कर में पड़कर अपना धन और समय दोनों बर्बाद न करें।ALSO READ: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के पहले दिन बन रहा शुभ संयोग, जानिए कुंभ स्नान के नियम
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।