इन संदेशों से अपने राखी के पर्व को और भी यादगार बनाएं और रक्षाबंधन पर भेजें ये बेहतरीन शुभकामनाएं:
दोनों के लिए भावनात्मक यूनिसेक्स मैसेज
1. 'रिश्तों की मिठास है राखी,
भाई-बहन का खास एहसास है राखी।
दिलों को जोड़ने वाला विश्वास है राखी।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!'
2. 'राखी का त्योहार है, भाई-बहन का प्यार है,
स्नेह की मिठास और रिश्तों की बहार है।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!'
3. 'कभी लड़ते हैं, कभी रूठते हैं,
पर हर हाल में एक-दूसरे के लिए मजबूती से खड़े रहते हैं।
यही तो है भाई-बहन का रिश्ता।
हैप्पी रक्षाबंधन!'
4. 'राखी का धागा नहीं, ये मेरा विश्वास है...
हर जनम तेरा साथ पाऊं, बस यही आस है।
रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं मेरे प्यारे भैया!'
5. 'तेरी कलाई पर राखी बांधकर मुझे सुकून मिलता है,
तेरी मुस्कान ही मेरे लिए सबसे कीमती तोहफा है।
6. 'तेरा साथ है तो डर कैसा,
भाई तू है तो फिर फिकर कैसी।
रक्षाबंधन पर तुझे ढेर सारा प्यार!'
7. 'भाई सिर्फ जन्म का रिश्ता नहीं,
ये तो दिल से दिल का कनेक्शन है।
रक्षाबंधन मुबारक हो!'
8. 'हर मुश्किल में तुझे मुस्कराते देखना चाहता हूं,
तेरे हर सपने को पूरा होता देखना चाहता हूं।
रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं प्यारी बहना!'
9. 'जिस तरह तू मेरे लिए राखी लाती है,
उसी तरह मैं हर बार तुझ पर अपनी जान लुटाता हूं।
हैप्पी रक्षाबंधन!'
10. 'तेरे बिना बचपन अधूरा था और जीवन भी अधूरा लगता है।
बहन, तू मेरी सबसे बड़ी ताकत है।
रक्षाबंधन की बहुत सारी शुभकामनाएं!'
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।
ALSO READ: रक्षाबंधन पर भूलकर भी न दें बहनों को ये 7 गिफ्ट्स, वरना रिश्ते में आ सकती है दरार