• Webdunia Deals
  1. कुंभ मेला
  2. प्रयागराज कुंभ मेला 2025
  3. प्रयागराज कुंभ मेला न्यूज
  4. maha kumbh viral video
Written By WD Feature Desk
Last Modified: शनिवार, 1 फ़रवरी 2025 (17:24 IST)

महाकुंभ में गर्लफ्रेंड की सलाह से शुरू किया दातून बेचने का काम, कमाई सुनकर लोगों के उड़े होश

माला बेचने वाली के बाद दातून बेचने वाला हुआ वायरल

महाकुंभ में गर्लफ्रेंड की सलाह से शुरू किया दातून बेचने का काम, कमाई सुनकर लोगों के उड़े होश - maha kumbh viral video
Maha Kumbh Viral Video: महाकुंभ में कई दिलचस्प कहानियां सामने आ रही हैं, जिनमें से एक लड़के की कहानी भी है। ये लड़का महाकुंभ में अपनी गर्लफ्रेंड की सलाह पर दातून बेचकर कमाई कर रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडिओ जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का कुंभ के मेले में दातून बेचता नजर आ रहा है। आइये जानते हैं क्या है पूरा किस्सा।

गर्लफ्रेंड की सलाह ने दिखाई नई राह
वायरल वीडियो में, लड़का बताता है कि उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे बिना किसी निवेश के मुफ्त में दातून लेकर बेचने की सलाह दी थी। उसने गर्लफ्रेंड की सलाह मानकर कुंभ मेले में दातून बेचना शुरू किया। इस सलाह ने उसकी किस्मत बदल दी। लड़के ने कहा कि जितनी ज्यादा मेहनत और दौड़-भाग करेगा, उतनी ही ज्यादा कमाई होगी। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपनी गर्लफ्रेंड को दिया, जिसने उसे सही मार्गदर्शन दिया।



पांच दिनों में 40,000 की कमाई
लड़के ने बताया कि वह पिछले पांच दिनों में ₹30,000 से ₹40,000 तक कमा चुका है। उसकी कमाई कभी ₹9,000-₹10,000 प्रतिदिन होती है, तो कभी ₹5,000-₹6,000।

वीडिओ पर लोग कर रहे जमकर कमेन्ट
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस लड़के की सफलता की कहानी से प्रेरणा ले रहे हैं। वीडियो पर लोग इस लड़के की गर्ल फ्रेंड की खूब तारीफ कर रहे हैं।