कौन हैं अजय राय, जो वाराणसी लोकसभा सीट पर पीएम मोदी को देंगे चुनौती
ajay rai congress candidate from varansi : कांग्रेस ने शनिवार को लोकसभा चुनावों के लिए चौथी लिस्ट जारी कर दी। पार्टी ने उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को टिकट दिया है। 2014 से वे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूपी की इस हाईप्रोफाइल सीट पर चुनौती दे रहे हैं।
2014 और 2019 के चुनावों में उन्हें न केवल हार का सामना करना पड़ा था बल्कि वे तीसरे नंबर पर रहे थे। 2014 में आप नेता अरविंद केजरीवाल और 2019 के चुनाव में सपा की शालिनी यादव दूसरे नंबर पर थी।
अजय राय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि मैं कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझ जैसे एक कांग्रेस कार्यकर्ता पर अटूट विश्वास दिखाते हुए एक बार फिर वाराणसी लोकसभा से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि लड़ेंगे और लड़कर जीतेंगे।
अजय राय का राजनीतिक करियर : अजय राय की गिनती यूपी का बाहुबली नेता के रूप में होती है। उनकी राजनीति की शुरुआत भाजपा की विद्यार्थी शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से हुई। उन्होंने 1996 से 2007 तक लगातार 3 बार कोलासला निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव जीता। इसके बाद वह सपा में शामिल हो गए और 2009 के लोकसभा चुनाव में मुरली मनोहर जोशी के खिलाफ चुनाव हार गए।
2009 में ही उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पिंडरा क्षेत्र से उपचुनाव जीता। 2012 में वे कांग्रेस में शामिल हो गए और फिर पिंडरा सीट से जीत हासिल की। 2014 और 2019 में वे नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव हार चुके हैं।