PR
टीवी डांस रिएलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' को अपना विजेता मिल चुका है। गुड़गांव के अजय सिंह (टाइगर पॉप) इस सीजन के विजेता बने हैं। 22 नवंबर को शो का ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें टाइगर ने बाकी फाइनलिस्ट्स को मात देते हुए ट्रॉफी अपने नाम की।
PR
अजय सिंह ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपए का चेक और चमचमाती कार लेकर घर लौटे। वहीं, इनकी कोरियोग्राफर वर्तिका झा को पांच लाख रुपए का चेक मिला।
PR
बता दें कि अजय, पॉप डांसिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्हें टाइगर पॉप कह कर भी बुलाया जाता है। वह इस साल की ट्रॉफी के प्रबल दावेदारों में से एक थे। शो द्वारा उन्हें अपने सपनों को पूरा करने और ऊंची उड़ान भरने का सुनहरा मौका मिला था।