बड़ी खबर, मुद्रा योजना में 6 लाख करोड़ का NPA
नई दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आवंटित 6.04 लाख करोड़ रुपए में करीब तीन प्रतिशत राशि गैर निष्पादित संपत्ति (NPA) हो गई है।
वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को बताया कि विभिन्न बैंकों से मिली जानकारी के अनुसार, मार्च 2019 की स्थिति के अनुसार उन्होंने मुद्रा योजना की शुरुआत से इसके तहत वितरित 6.04 लाख करोड़ रुपए की कुल राशि में से करीब 17,251 करोड़ रुपए गैर निष्पादित संपत्ति हो गई थी। यह राशि कुल वितरित रकम का 2.86 प्रतिशत है।
केंद्र सरकार ने छोटे उद्यमों की मदद के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शुरू की थी। इसके तहत लोगों को अपना कारोबार शुरू करने के लिए कर्ज दिया जाता है। यह योजना अप्रैल 2015 में शुरू हुई थी।