शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. पेरिस ओलंपिक 2024
  4. Preethi Pal wins the first ever track event Paralympic medal for India
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 30 अगस्त 2024 (19:12 IST)

प्रीति पाल ने किया कमाल, ट्रैक इवेंट में पहली बार दिलाया भारत को पैरालंपिक पदक (Video)

प्रीति पाल ने महिलाओं की T35 100 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक जीता

Preethi Pal
भारत की प्रीति पाल ने शुक्रवार को यहां पैरालंपिक की महिलाओं की टी35 वर्ग की 100 मीटर स्पर्धा में 14.21 सेकेंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय से कांस्य पदक जीता।तेईस साल की प्रीति का कांस्य पदक पेरिस पैरालंपिक की पैरा एथलेटिक्स में भारत का पहला पदक है, इसके साथ ही किसी भी ट्रैक इवेंट में भी यह पैरालंपिक का सबसे पहला भारतीय पदक है।
चीन की झोऊ जिया (13.58) ने स्वर्ण और गुओ कियानकियान (13.74) ने रजत पदक जीता।टी35 वर्गीकरण उन खिलाड़ियों के लिए है जिनमें समन्वय संबंधी विकार जैसे हाइपरटोनिया, अटैक्सिया और एथेटोसिस तथा मस्तिष्क पक्षाघात आदि शामिल होते हैं।


ये भी पढ़ें
Paris Paralympic में मनीष नरवाल ने दिलाया भारत को चौथा मेडल (Video)