बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Eight Indians win opening singles matches as shuttlers kick off campaign in style at Paralympics
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 30 अगस्त 2024 (12:47 IST)

पैरालंपिक में भारत के 8 बैडमिंटन खिलाड़ियों ने शुरुआती एकल जीते

पैरालंपिक में भारत के 8 बैडमिंटन खिलाड़ियों ने शुरुआती एकल जीते - Eight Indians win opening singles matches as shuttlers kick off campaign in style at Paralympics
Paris Paralympics : टोक्यो रजत पदक विजेता सुहास यथिराज (Suhas Yathiraj) सहित भारत के आठ पैरा शटलरों ने मजबूत शुरूआत करते हुए गुरुवार को पैरालंपिक खेलों में बैडमिंटन एकल इवेंट में अपने शुरुआती ग्रुप मैचों में जीत दर्ज की।


 
पुरुष एकल एसएल4 ग्रुप में सुहास के अलावा सुकांत कदम और तरूण ने अपने शुरुआती मैचों में अलग अलग अंदाज में जीत हासिल की।
 
नितेश कुमार (एसएल 3), पलक कोहली (एसएल 4), तुलसीमति मुरूगेसन (एसयू 5), मनीषा रामदास (एसयू 5) और नित्या श्री सुमति सिवान (एसएच 6) ने भी पहले दौर की बाधा पार की।
 
एसएल4 में वो एथलीट प्रतिस्पर्धा करते हैं जिनके निचले अंग में कमजोरी होती है और जन्हें चलने या दौड़ने में संतुलन की मामूली समस्या होती है। एसएल 3 खिलाड़ियों के शरीर के एक हिस्से में विकृति होती है जबकि एसयू 5 खिलाड़ियों के शरीर के ऊपरी हिस्से में विकृति होती है । एसएच 6 वर्ग बौने खिलाड़ियों के लिये है ।
 
सुकांत (31 वर्ष) ने ग्रुप बी के शुरूआती मैच में मलेशिया के मोहम्मद अमीन बुरहानुद्दीन पर एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 17-21 21-15 22-20 से जीत हासिल की।
 
तोक्यो पैरालंपिक के रजत पदक विजेता और 2007 बैच के आईएएस अधिकारी सुहास को इंडोनेशिया के हिकमत रामदानी को ग्रुप ए मैच में हराने में जरा भी पसीना नहीं बहाना पड़ा, उन्होंने महज 22 मिनट में 21-7 21-5 से जीत दर्ज की।
 
अपना दूसरा पैरालंपिक खेल रहे तरूण ने पुरुष एकल एसएल4 ग्रुप डी मैच में ब्राजील के ओलिवेरा रोजेरेयो जूनियर जेवियर को 21-17 21-19 से मात दी।
 
नितेश कुमार और तुलसीमति मुरूगेसन ने हमवतन सुहास यथिराज और पलक कोहली को मिश्रित युगल ( एसएल 3 . एसयू 5) के ग्रुप चरण के पहले मैच में हराया ।
 
नितेश और तुलसीमति ने ग्रुप ए का यह मुकाबला 31 मिनट में 21 . 14, 21 . 17 से जीता ।
 
नितेश ने हमवतन और तोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार को पुरुष एकल एसएल3 ग्रुप ए में 21-13, 18-21, 21-18 से शिकस्त दी।
 
तुलसीमति ने एसयू 5 ग्रुप ए में इटली की रोसा एफोमो डि मार्को को 21-9, 21-11 से हराया।
पलक ने महिला एकल एसएल 4 ग्रुप सी मैच में फ्रांस की मिलेना सुरेयू को आसानी से 21-12, 21-14 से हराया।
 
मनीषा रामदास ने महिला एकल एसयू 5 ग्रुप सी में स्थानीय खिलाड़ी मॉद लेफर्ट पर 8-21, 21-6, 21-19 से जीत दर्ज की जबकि नित्या ने अमेरिका की जयसी सिमोन को महिला एकल एसएच 6 ग्रुप ए में 21-7, 21-8 से मात दी।
 
हालांकि मंदीप कौर और मानसी जोशी को एसएल3 महिला एकल ग्रुप चरण मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।
 
मानसी ने ग्रुप ए में इंडोनेशिया की कोनिताह इख्तियार सयाकुरोह के खिलाफ पहला गेम जीत लिया लेकिन दबाव में आकर 21-16 13-21 18-21 से हार गई।
 
मंदीप को ग्रुप बी मैच में नाईजीरिया की मरियम इनियोला बोलाजी से 8-21 14-21 से शिकस्त मिली।
 
शिवराजन सोलाइमलाइ और नित्या श्री की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी मिश्रित युगल में एसएच6 ग्रुप मैच में अमेरिका के माइल्स क्राजेवस्की और जेसी सिमोन से सीधे गेम में हार गई । उन्हें अमेरिकी जोड़ी ने 35 मिनट में 23 . 21, 21 . 11 से हराया ।
 
हरियाणा के करनाल के रहने वाले 29 वर्ष के नितेश और तमिलनाडु की तुलसीमति ने हांगझोउ पैरा एशियाई खेलों में मिश्रित टीम में कांस्य पदक जीता था। (भाषा)