• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. खास खबर
Written By WD
Last Modified: शुक्रवार, 19 अप्रैल 2013 (17:05 IST)

सीनेट की सुनवाई में श्रीनिवासन पास

सीनेट की सुनवाई में श्रीनिवासन पास -
वॉशिंगटन। ड्रिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलम्बिया सर्किट के लिए यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा नामित भारतीय अमेरिकी श्री श्रीनिवासन ने सीनेट की जुडीशियरी कमेटी की सुनवाई में बहुत अच्छा प्रभाव छोड़ा।

सुनवाई के बाद ऊताह के रिपब्लिकन सीनेटर ऑरिन हैच ने कहा कि श्रीनिवासन 'टेरिफिक' थे और मैं उन्हें वोट करुंगा। सीनेट से पुष्टि हो जाने के बाद जब श्रीनिवासन अमेरिकी इतिहास में पहले दक्षिण एशियाई अपील्स कोर्ट जज बनेंगे। डेमोक्रेट रिपब्लिकन सीनेटरों पर दबाव डाल रहे हैं कि वे अत्यधिक सम्मानित नामांकित अमेरिकी को अपनी स्वीकृति दें।

श्रीनिवासन को भारतीय अमेरिकियों से ही नहीं वरन अमेरिका के प्रभावशाली लोगों से भी समर्थन मिल रहा है। सीनेट में बहुमत से नेता नेवादा के हैरी रीड का कहना है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि सीनेट जल्द से जल्द इस मामले पर अपनी स्वीकृति की मोहर लगा देगी।