अब तक ऑस्ट्रेलिया के 2 प्राथमिक विद्यालयों में हिन्दी पढ़ाई जा रही है। विक्टोरिया में मेलबोर्न के एक विद्यालय 'रेंजबैंक प्राथमिक स्कूल' ने पिछले साल से हिन्दी का शिक्षण आरंभ किया है। वहां के प्रधानाचार्य कोलिन अवेरी ने अपने विद्यालय में हिन्दी की प्रगति और शिक्षण पर अपने विचार व्यक्त किए।
विक्टोरियन स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज के प्रधानाचार्य फ्रैंक मर्लिनो ने इस पर और प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे उन्होंने हिन्दी भाषा शिक्षण के लिए योगदान दिया और दूरगामी क्षेत्रों में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए डिस्टेंस एजुकेशन द्वारा हिन्दी पढ़ाने के प्रोजेक्ट की भी चर्चा की।