• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. खास खबर
  4. हिन्दुओं ने मोहम्मद अली को श्रद्धांजलि दी
Written By

हिन्दुओं ने मोहम्मद अली को श्रद्धांजलि दी

हिन्दुओं ने मोहम्मद अली को श्रद्धांजलि दी - हिन्दुओं ने मोहम्मद अली को श्रद्धांजलि दी
नेवादा। यहां जारी एक बयान में प्रसिद्ध हिन्दू राजनीतिज्ञ राजन जेद ने कहा है कि हिन्दुओं ने  3 बार के प्रसिद्ध चैं‍पियन मुक्केबाज मोहम्मद अली के निधन पर शोक-संवेदना जताई है।  उल्लेखनीय है कि अली का 4 जून को फीनिक्स के एक अस्पताल में निधन हो गया। हिन्दुओं  का कहना है कि वे 74 वर्षीय अली के निधन से दुखी हैं। 

यूनिवर्सल सोसायटी ऑफ हिन्दूइज्म के अध्यक्ष जेद ने कहा कि अली के निधन से दुनिया ने  एक असाधारण और बहादुर खिलाड़ी खो दिया है जिसने मानवता के पक्ष में आवाज उठाई थी।  
 
उन्होंने यह भी कहा कि एक सुपरस्टार और करिश्माई खेल हस्ती अली बहुत सारे सांस्कृतिक  संगठनों के वैश्विक राजदूत भी थे। इनमें से बहुतों का उन्होंने पक्ष लिया और मानव भावना की  जीत के प्रतीक बने। 

 
 
ये भी पढ़ें
सुनो गुलमोहर, तुम जिंदा हो...