मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. NRI कॉर्नर
  4. Books published by Shivna Prakashan released in USA
Written By

शिवना प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का कैरी, नॉर्थ कैरोलाइना, अमेरिका में विमोचन

शिवना प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का कैरी, नॉर्थ कैरोलाइना, अमेरिका में विमोचन - Books published by Shivna Prakashan released in USA
रिपोर्ट -विपिन सेठी 'समंदर'

वर्ष 2023 में शिवना प्रकाशन से आई पुस्तकों का विमोचन अमेरिका में किया जाना तय था। संयोग से भारत की अधिवक्ता, कवियत्री, उपन्यासकार, कहानीकार डॉ. पुष्पलता अमेरिका यात्रा पर थीं। सुप्रसिद्ध प्रवासी लेखक और संपादक डॉ. सुधा ओम ढींगरा जी ने पुस्तकों के विमोचन के लिए इसे सुनहरा अवसर जान जल्द ही कैरी, नॉर्थ कैरोलाइना, अमेरिका में 2 जुलाई 2023 को एक कार्यक्रम का आयोजन किया। 
 
डॉ. पुष्पलता की अध्यक्षता में और डॉ. सुधा ओम ढींगरा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. पुष्पलता सम्मिलित होने के लिए नॉर्थ कैरोलाइना के मोरिसविल, कैरी शहर आईं। 'नॉर्थ कैरोलाइना साहित्यिक मंच' के कई लेखक इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन बड़ी कौशलता से ममता त्यागी ने किया। 
 
डॉ. सुधा ने डॉ. पुष्पलता का यह कहकर 'सरस्वती का वास है इनके कंठ में, ऐसा प्रतीत होता है कि इन्होंने साहित्य सागर में गहरी डुबकियां लगा कर सभी हीरे-मोती इकट्ठे कर उन्हें अपनी कलम से काग़ज़ में जड़ दिया हो' परिचय करवा कर ज़ोरदार स्वागत किया और बड़ी आत्मीयता से सभा को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया।
  
डॉ. पुष्पलता आत्मिक स्वागत से भावविभोर हो उठीं। उनके शब्दों में, 'मैं आप सभी उपस्थित जनों की आत्मीयता के लिए बहुत कृतज्ञ हूं। आप सभी से मिलकर मेरी यात्रा सफ़ल और सार्थक हो गई और मैं धन्य हो गई। भारत मेरा देश बहुत अच्छा है, लेकिन अमेरिका में जिस तरह पर्यावरण को संभाल कर सुरक्षित रखा जाता है, मैं उसकी कायल हो गई हूँ।'
 
कार्यक्रम में इस अवसर पर शिवना प्रकाशन द्वारा प्रकाशित तीन पुस्तकें पहली श्री आकाश माथुर द्वारा सम्पादित डॉ. सुधा ओम ढींगरा का कहानी संग्रह 'कथा सप्तक', दूसरी शार्लिट, नॉर्थ कैरोलिना की प्रवासी लेखक रेखा भाटिया का कविता संग्रह 'मन की नदी से भीगे शब्द' और तीसरी भारत के सुप्रसिद्ध लेखक श्री पंकज सुबीर जी का उपन्यास 'रूदादे-सफ़र' का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर एक शानदार कविता गोष्ठी का आयोजन किया गया। नॉर्थ कैरोलिना 'साहित्यिक मंच' के उपस्थित सभी गणमान्य कवियों ने और डॉ. पुष्पलता जी ने श्रोताओं के समक्ष अपनी खूबसूरत रचनाएं पेश की।
 
डॉ. सुधा ओम ढींगरा का कहना था, 'डॉ. पुष्पलता जैसे प्रभावशाली और वरिष्ठ लेखक को यहां अमेरिका में प्रत्यक्ष सुनने का अनुभव यहां के प्रवासी लेखकों के लिए बहुत प्रेरणादायी और लाभप्रद है।' 

ये भी पढ़ें
नए शिक्षा सत्र का हम करें अभिनंदन