बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. healthy eating habits
Written By WD Feature Desk
Last Modified: मंगलवार, 3 दिसंबर 2024 (13:15 IST)

कहीं आप तो नहीं कर रहे झूठ मूठ की भूख के कारण ओवर ईटिंग , जानिए कैसे पहचानें मानसिक भूख और वास्तविक भूख में अंतर

Over Eating Side Effects
Mind Hunger Vs Real Hunger: भोजन हमारे शरीर की जरूरत है लेकिन कभी-कभी ये समझना मुश्किल होता है कि सच में हमें भूख लगी है या ये मानसिक भूख है। मानसिक भूख वह स्थिति है, जब हम बिना शारीरिक जरूरत के भोजन करने की इच्छा महसूस करते हैं। यह अक्सर तनाव, चिंता, भावनात्मक बदलाव या आदतों के कारण होती है।

मानसिक भूख के लक्षण:
अचानक किसी खास चीज़ को खाने की इच्छा होना।
टीवी देखते समय या बोरियत में खाने का मन करना।
भावनात्मक स्थिति, जैसे तनाव या खुशी में भोजन करना।

2. वास्तविक भूख क्या है?
वास्तविक भूख वह होती है, जब आपके शरीर को सच में भोजन की जरूरत होती है। इसका संकेत पेट में हल्की गड़गड़ाहट या खालीपन का अहसास हो सकता है।

वास्तविक भूख के लक्षण:
  • धीरे-धीरे भूख महसूस होना।
  • पेट में हल्के दर्द या गड़गड़ाहट का अहसास।
  • भोजन की जरूरत के अनुसार संतुलित डाइट की इच्छा।
 
मानसिक और वास्तविक भूख में कैसे करें अंतर?
  • मानसिक भूख अचानक आती है और अक्सर अनहेल्दी फूड्स की क्रेविंग पैदा करती है।
  • वास्तविक भूख धीरे-धीरे बढ़ती है और शरीर को ऊर्जा देने वाले खाद्य पदार्थों की आवश्यकता होती है।
 
मानसिक भूख को कंट्रोल करने के उपाय
1. योग और ध्यान करें
योग और ध्यान से तनाव कम होता है और शरीर की जरूरतों को समझने में मदद मिलती है।

2. पानी पीना न भूलें
अचानक भूख लगने पर पानी पीकर देखें, कई बार यह प्यास का संकेत भी हो सकता है।

3. हेल्दी डाइट प्लान अपनाएं
संतुलित आहार लें और खाने की आदतों में सुधार करें ताकि ओवरईटिंग से बचा जा सके।

4. नियमित एक्सरसाइज करें
रोजाना व्यायाम से न सिर्फ फिटनेस बनी रहती है, बल्कि मानसिक भूख पर भी नियंत्रण पाया जा सकता है।
 
मानसिक और वास्तविक भूख के बीच फर्क समझना बेहद जरूरी है। सही पहचान से आप ओवरईटिंग से बच सकते हैं और अपनी सेहत को बेहतर बना सकते हैं। योग, ध्यान और संतुलित आहार की मदद से मानसिक भूख को नियंत्रित करना आसान हो सकता है।


अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें
मजेदार कविता : लेकिन गुस्सा भी आता है