मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. Stress management techniques
Written By WD Feature Desk
Last Updated : गुरुवार, 14 नवंबर 2024 (16:52 IST)

स्ट्रेस फ्री रहने के लिए बस ये काम करना है ज़रूरी

इन बातों को बनाएं लाइफ स्टाल का हिस्सा, कभी नहीं होगा स्ट्रेस

स्ट्रेस फ्री रहने के लिए बस ये काम करना है ज़रूरी - Stress management techniques
how to reduce anxiety

Tips to reduce anxiety: आजकल मेंटल हेल्थ के कारण काफी तरह की खबरें हम लगभग रोजाना ही सुनते हैं। अपनी सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। इस बात को हम सभी मानते हैं और फॉलो भी करते हैं। लेकिन सेहतमंद रहने के लिए सही खान-पान ही नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी मेंटल हेल्थ का ख्याल रखना जरूरी होता है। अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए आप सेहतमंद चीजों का सेवन करें। इसके साथ-साथ आप एक्सरसाइज भी रोजाना करें।

भागा-दौड़ भरे जीवन में स्ट्रेस और एंग्जायटी होना आम बात है, लेकिन इससे अपने आप को बचाकर रखना उतना ही जरूरी है। आज इस आलेख में हम आपको स्ट्रेस के कारणों और ऐसी टिप के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप मानसिक तौर से अपना ख्याल रख पाएंगे।ALSO READ: इस सब्जी का जूस पीने से लिवर में जमा गंदगी होगी दूर

स्ट्रेस और एंग्जायटी का कारण?
  • आजकल यह समस्या बच्चों से लेकर बड़ों तक में देखी जा रही है।
  • ज्यादा सोचने के कारण और ज्यादा डिजिटल या सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के कारण भी स्ट्रेस और एंग्जायटी हो सकती है।
  • हालांकि, मानसिक तनाव के कई और भी कारण हो सकते हैं, जिससे आपको टेंशन हो सकती है।
  • बड़ों में यह समस्या कामकाज या किसी फैमिली प्रॉब्लम के कारण भी हो सकती है।
 
एंग्जायटी और स्ट्रेस से बचाव कैसे करें?
  • मानसिक तनाव को कम करने के लिए अपने आप को जितना हो सके उतना बिजी रखें।
  • इसके अलावा आप किसी फिजिकल एक्टिविटी में भी हिस्सा ले सकते हैं।
  • ऐसा करने से आप जल्द ही थककर सो जाएंगे और ज्यादा सोचने से भी बचे रहेंगे।
 
स्ट्रेस और एंग्जायटी को कम करने के लिए क्या करें?
  • स्ट्रेस लेवल और एंग्जायटी को कम करने के लिए आप ब्रीदिंग एक्सरसाइज कर सकते हैं। इसके लिए आप 2 बार सांस एक साथ लें और इसके बाद 1 बार सांस बाहर की तरफ छोड़ें।
  • ऐसा करने से यह आपके दिमाग के ऑटोनोमिक नर्वस सिस्टम में एक सिग्नल भेजता है, जिससे स्ट्रेस हॉर्मोन कण्ट्रोल होने लगते हैं।
  • इस तरह आप 5 से 6 बार करें। धीरे-धीरे यह आपके स्ट्रेस लेवल को कम करता है और दिमाग में शांति लाने का काम करता है।
  • इस तरह से रोजाना इस ब्रीदिंग एक्सरसाइज को करने से आपका स्ट्रेस लेवल और एंग्जायटी कण्ट्रोल आसानी से होने लगेगा।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती आज, जानिए कैसे हुआ था मुंडा समुदाय के अधिकारों पर आक्रमण