मम्मी वो साड़ी देखों.. वॉव कितना प्यारा कलर है ना? मेरा फ़ेवरेट कलर.. अगले हफ़्ते कॉलेज में साड़ी डे है मम्मी, ये साड़ी दिलवा दो ना प्लीज, प्लीज प्लीज...? सलोनी बच्चों की तरह जिद करने लगी तो आरती मुस्कुरा दी। पर जैसे ही आरती ने साड़ी को उठा कर...