तोशिबा का नया लैपटॉप सेटेलाइट एल630
तोशिबा ने अपना नया लैपटॉप सेटेलाइट एल630 भारत में लॉन्च कर दिया है। यह इंटेल के पुराने 2गीगा हर्ट्ज ड्यूल प्रोसेसर, इंटेल ग्राफिक्स और मिनिमम 2 जीबी रैम वाला लैपटॉप है। इस लैपटॉप का सबसे पॉजिटिव फेक्टर है इसकी मजबूती। यह लैपटॉप भारत के धूल भरे, ऊबड़ खाबड़ वातावरण और गर्म स्थितियों के अनुकूल है। इसमें डस्ट प्रूफ 'वाइपेबल कीबोर्ड' है जो धूल और तरल पदार्थ से आपके लैपी की रक्षा करेगा। 250 जीबी हार्ड ड्राइव वाले इस लैपटॉप में बिजली के झटके से सुरक्षा की व्यवस्था भी है।घुमक्कड़ यूजर्स के लिए यह लैपटॉप बड़े काम का है। वो ऐसे कि इससे आप यूएसबी डिवाइसेस को लैपटॉप में पावर न होने पर भी चार्ज कर सकते हैं। इसका मतलब है कि जब आप सफर पर हों तब आप अपने मोबाइल फोन को यूएसबी चार्जर के जरिए अपने सेटेलाइट एल630की बैटरी से चार्ज कर सकते हैं। सेटेलाइट एल630 में 4 घंटे का रनटाइम है जो उनके लिए पर्याप्त है जो सफर में भी इसका उपयोग करना चाहते हैं। हो सकता है कि सैटेलाइट एल630 के पुराने हार्डवेयर के कारण यह यूजर को अपील न करें लेकिन इसका 13 इंच आकार, लंबी बैटरी लाइफ और मजबूती इसे व्यवसायियों के लिए एकदम परफेक्ट बनाती है। लैपटॉप की रीटेल कीमत 36869 रु. है और साथ ही है 1 साल की वॉरंटी भी।सेटेलाइट एल630 एक नजर में प्रोसेसर : इंटेल पेंटियम ड्यूअल कोर पी6100 (2.0 गीगा हर्ट्ज, 1066 मेगा हर्ट्ज एफएसबी) ऑपरेटिंग सिस्टम : विंडोज 7 होम प्रीमियम 32-बिट या 64-बिटमेमोरी : 2जीबी DDR3 1066MHz SDRAMडिस्प्ले : 13.3 इंच लेड बैकलाइट टीएफटी (1366:768)ग्राफिक्स : ऑनबोर्ड ग्राफिक्सएचडीडी : 250जीबी (SATA) बैटरी : 4.6 घंटे की बैटरी लाइफबिल्ट इन वेब कैमरा