राहुल गांधी को चुनाव आयोग का नोटिस, सोनिया की सीडी मंगाई
नई दिल्ली। 16वीं लोकसभा के लिए देशभर में 9 चरणों में संसदीय चुनाव का अंतिम दौर 12 मई को होने जा रहा है। इस बार के चुनाव में चुनाव आयोग की काफी किरकिरी हुई लेकिन अंतिम दौर के पहले वह सख्त होता दिखाई दे रहा है। शुक्रवार के दिन उसने दो बड़े फैसले लिए। पहला कांग्रेस उपाध्यक्ष और अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी को नोटिस भेजने का तथा दूसरा फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बयान की सीडी मंगवाने का। चुनाव आयोग ने राहुल से 12 तक जवाब देने को कहा है। चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को अमेठी में 7 मई को मतदान के वक्त EVM तक पहुंचने की घटना को गंभीरता से लिया। मीडिया में दिखाया गया था कि राहुल गांधी, उस कक्ष में कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे, जहां मतदान चल रहा था।राहुल गांधी के EVM तक पहुंचने को लेकर चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस पहुंचाकर जवाब मांगा है। यही नहीं राहुल की मां और कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के भाषण की उस सीडी को मंगवाया है, जिसमें उन्होंने नरेन्द्र मोदी को लेकर जातिगत टिप्पणी की थी। इससे पूर्व चुनाव आयुक्त एचएस ब्रह्मा ने कहा था कि हम जल्दी ही उन रिपोर्टो पर फैसला लेंगे, जिसमें राहुल अमेठी में मतदान के दिन मतदान क्षेत्र के अंदर जाकर नियमों का उल्लंघन किया था। आयोग राहुल के इस कदम को टाल नहीं रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने कल संवाददाताओं से कहा था, यह तथ्य है कि राहुल एक मतदान केंद्र में ईवीएम देख रहे थे। संपत ने कहा था कि इस खास घटना की कानून (जनप्रतिनिधि कानून) के तहत जांच की जाएगी। (वेबदुनिया/एजेंसी)