1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: वाराणसी , शनिवार, 3 मई 2014 (17:34 IST)

सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर सकती है सपा : अमित शाह

लोकसभा चुनाव 2014
FILE
वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित शाह ने शनिवार को आरोप लगाया कि उत्तरप्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी राज्य में चुनाव के अंतिम 2 चरणों के दौरान चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर सकती है।

शाह ने निर्वाचन आयोग से अपील की कि वह मतदान केंद्रों पर कब्जे की घटनाएं रोकने के लिए अर्धसैन्य बलों को तैनात करे।

उन्होंने कहा कि हम निर्वाचन आयोग से उत्तरप्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैन्य बल तैनात करने की मांग करते हैं ताकि सपा कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान केंद्रों पर कब्जे की घटनाएं रोकी जा सकें।

भाजपा नेता ने कहा कि राज्य पुलिस एवं प्रशासन सत्तारूढ़ सपा सरकार के प्रभाव के कारण उसके कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान केंद्रों पर कब्जे जैसी घटनाएं रोकने में संभवत: सक्षम नहीं हो।

उत्तरप्रदेश में 7 और 12 मई को चुनाव के अंतिम 2 चरणों में केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात किया जाना बहुत जरूरी है ताकि चुनाव प्रभावित नहीं हों।

उन्होंने आरोप लगाया कि सपा ने उत्तरप्रदेश में 24 और 30 अप्रैल को पिछले 2 चरणों में हुए चुनावों को प्रभावित किया और सपा कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान केंद्रों पर कब्जे की घटनाएं भी देखी गईं।

शाह ने कहा कि हम निर्वाचन आयोग से पहले ही इन घटनाओं की शिकायत कर चुके हैं और शनिवार को फिर शिकायत करेंगे। (भाषा)