• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: पटना , मंगलवार, 6 मई 2014 (16:48 IST)

अमित शाह आतंकवादी हैं-लालू

अमित शाह आतंकवादी हैं-लालू -
FILE
पटना। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के विश्वस्त माने जाने वाले गुजरात के पूर्व गृहमंत्री अमित शाह के आजमगढ़ के बारे में की गई टिप्पणी पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मंगलवार को उन्हें ही आतंकवादी बताया।

लालू ने कहा कि अमित शाह आतंकवादी हैं। वे नरेंद्र मोदी के दाएं हाथ और गुजरात एवं मुजफ्फरनगर में दंगा कराने वालों में से हैं। यही वह लोग हैं जो कि सांप्रदायिक दंगे के माध्यम देश में आग लगा रहे हैं। ये लोग अपनी जमीन खो चुके हैं इसलिए अब अपना असली रंग दिखा रहे हैं।

राजद प्रमुख अमित शाह के उस बयान जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ को आतंकियों का गढ़ बताया था। लालू ने उत्तरप्रदेश के फैजाबाद में नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान मंच पर भगवान राम की तस्वीर लगाए जाने पर दुख व्यक्त करते हुए इसे वहां के चुनाव माहौल को सांप्रदायिक बनाने की एक कोशिश बताया।

उन्होंने कहा कि मोदी या भाजपा को राम या रहीम से कुछ भी लेना-देना नहीं है। वे वहां के चुनावी माहौल को सांप्रदायिक बनाना चाहते हैं। लालू ने कहा कि इसमें कुछ भी नया नहीं है क्योंकि वे ऐसा करने का पिछले कई वष्रो से प्रयास करते आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह शर्म की बात है कि वे वोट के लिए साधु के लिबास में लोगों को इस्तेमाल कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर नरेंद्र मोदी द्वारा सवाल उठाए जाने और उनके खिलाफ कार्रवाई की चुनौती देने के बारे में लालू ने कहा कि यह उनकी कुंठा और चुनाव में हार को प्रदर्शित करता है। (भाषा)