सटीक रही वेबदुनिया की चुनावी भविष्यवाणी  
					
					
                                       
                  
				  
                  				  मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। ओपीनियन पोल और एक्जिट पोल कितने सही रहे यह अलग मुद्दा है, लेकिन वेबदुनिया का ज्योतिषीय विश्लेषण बिलकुल सटीक रहा। 				   हमारे ज्योतिषी पं. अशोक पवांर 'मयंक' ने अपने ज्योतिषीय विश्लेषण के आधार पर कहा था कि दिल्ली में हर्षवर्धन को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल सकेगा। पढ़ें भविष्यवाणी इस लिंक पर- इसी प्रकार छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए वेबदुनिया की भविष्यवाणी थी कि 'रमनसिंह होंगे सवा सेर' और अजीत जोगी के लिए गढ़ जीतना मुश्किल है। नतीजे सामने हैं। रमनसिंह ने मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली है और अजीत जोगी बयानों में उलझे हैं।पढ़ें भविष्यवाणी इन लिंक्स पर- रमनसिंह के बारे में क्या कहा... अजीत जोगी के बारे में क्या थी भविष्यवाणी...				  																	
									  क्या कहा था शिवराज के बारे में... पढ़ें अगले पेज पर...