गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. सितारों के सितारे

अजीत जोगी : गढ़ को जीतना मु‍श्किल है

अजीत जोगी : गढ़ को जीतना मु‍श्किल है -
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस नेता अजीत जोगी का जन्म 29 अप्रैल 1946 को मेष लग्न मीन राशि में हुआ। मेष लग्न वाले जातक ना अधिक ठिगने ना अधिक लम्बे होते हैं।

पंचमेश के लग्न में उच्च के होने की वजह से अजीत कलेक्टर बने।

FILE


अजी‍त जोगी कलेक्टर का पद छोड़कर राजनीति में आए। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने लेकिन आज भी उन्हें छग का प्रभावी नेता बनने का मौका नहीं मिला।

लग्नेश मंगल नीच का होकर चतुर्थ यानी जनता भाव में है। चतुर्थ भाव जनता और स्थानीय राजनीति का होता है अत: आपने राजनीति छत्तीसगढ़ से ही शुरू की।

FILE

मंगल की उच्च दृष्टि दशम भाव पर पड़ रही है। आपको स्थानीय राजनीति से दूर ही रहना चाहिए क्योंकि शनि की नीच दृष्टि गोचरीय लग्न पर पड़ रही है।

अजीत जोगी के भाग्य का स्वामी गुरु वक्री होकर षष्ट भाव में है यह भाग्य को कमजोर करता है। अजीत के सितारे कह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में कोई भी पद पाना मुश्किल ही होगा