सहारा ग्रुप की संपत्तियां होगी कुर्क, खातों पर लगेगी रोक
सेबी ने निवेशकों का धन लौटाने के मामले में सहारा समूह की दो कंपनियों और समूह के प्रमुख सुब्रत राय सहित कुछ आला अधिकारियों के बैंक खातों पर रोक लगाने का आदेश दिया।पूंजी बाजार नियामक सेबी ने सुब्रत राय और तीन अन्य के नाम पर सभी तरह की चल, अचल संपत्ति कुर्क करने का आदेश भी दिया। इस मामले में सुब्रत सहारा की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।विवाद के मुख्य बिंदु :* 21 अगस्त 2012 को सुप्रीम कोर्ट ने सैबी को कड़ी फटकार लगाई।* सुप्रीम कोर्ट में निवेशकों ने सहारा से पैसा लौटाने की याचिका दायर की थी।* सहारा पर निवेशकों का 24 हजार करोड़ लौटाने का दबाव था।* सहारा ने कहा था कि निवेशकों की देनदारी 24 हजार करोड़ नहीं, 2500 करोड़ है।* सहारा की दो कंपनियों सहारा हाउसिंग और सहारा रियल स्टेट के जरिये पैसे उगाहे।* सैबी ने कहा कि सहारा के बड़े अधिकारियों के खाते भी सीज होंगे। (वेबदुनिया)Sahara Group, Subrata Roy