जिंदा है जवान तेजबहादुर यादव, पाकिस्तान की घिनौनी करतूत...
नई दिल्ली। दो-तीन दिनों से सोशल मीडिया पर पर एक खबर वायरल हो रही है कि बीएसएफ में खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाने वाले जवान तेजबहादुर यादव की मौत हो चुकी है। दरअसल, इन बातों का हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है।
पता चला है कि इस पूरे दुष्प्रचार के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया जा रहा है और इसका मकसद भारतीय सुरक्षा बलों को बदनाम करना है। इस तरह की अफवाह फैलाने वाले सोशल मीडिया एकाउंट्स का संबंध पाकिस्तान से है।
उल्लेखनीय है कि भारत में उस समय भूचाल आ गया था जब जम्मू कश्मीर में तैनात बीएसएफ जवान तेजबहादुर ने जवानों को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठा दिया था। उन्होंने इसका एक वीडियो भी बनाया था।
उनका कहना था कि सुरक्षा बलों में खाने का स्तर अच्छा नहीं है। बाद में सीमा सुरक्षा बल ने इस मामले में जांच भी बैठाई थी, जिसमें तेजबहादुर के आरोपों को गलत पाया गया था। इसी दौरान तेजबहादुर की पत्नी ने भी बीएसएफ पर आरोप लगाए थे। इसी विवाद का फायदा उठाकर पाकिस्तान ने भारतीय सुरक्षाबलों को बदनाम करने की साजिश रच दी।