Last Modified: नई दिल्ली ,
गुरुवार, 19 नवंबर 2009 (00:11 IST)
छानबीन के बाद दिया राणा को वीजा
संदिग्ध आतंकवादी तहव्वुर राणा और उसकी पत्नी को बहु प्रवेश वाले वीजा जारी करने के लिए आलोचना का सामना कर रहे शिकागो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने आज कहा कि वीजा उपलब्ध दस्तावेजों की उचित छानबीन के बाद ही जारी किया गया।
भारत के खिलाफ आतंकवादी षड्यंत्र के मामले में एफबीआई की ओर से गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर और उसकी पत्नी समराज राणा अख्तर को अक्टूबर 2008 में शिकागो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने बहु प्रवेश वाले वीजा जारी किए।
विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा है कि वीजा जारी करने के मामले को देखा जा रहा है। वहीं, शिकागो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने कहा कि वीजा दिशा-निर्देशों का अनुसरण कर और उपलब्ध दस्तावेजों की उचित छानबीन करने के बाद ही जारी किये गए।
शिकागो स्थित दूतावास में वाणिज्य दूत विश्वास सपकाल ने ईमेल से भेजे जवाब में कहा कि शिकागो में भारतीय महावाणिज्य दूत ने पाकिस्तानी मूल के लोगों को वीजा जारी करने के लिए निर्धारित प्रक्रिया के मुताबिक ही राणा और उसकी पत्नी को वीजा जारी किए। प्रक्रिया के तहत इस तरह के मामलों में गृह मंत्रालय से पूर्व अनुमति की जरूरत नहीं होती। (भाषा)