गन्ने की कीमत पर संसद में हंगामा
लोकसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन लोकसभा में आज विपक्षी राजग के साथ-साथ समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के सदस्यों ने गन्ने के मूल्य के सवाल को लेकर भारी हंगामा किया। इसके चलते सदन की बैठक एक बार के स्थगन के बाद कल सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई।अध्यक्ष ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने की घोषणा की कि सपा प्रमुख मुलायमसिंह यादव और रालोद प्रमुख अजितसिंह की अगुआई में पार्टी सदस्य आसन के समक्ष आकर गन्ने के मूल्य के सवालों को लेकर नारेबाजी करने लगे।ये सदस्य 'गन्ना किसानों की लूट बंद करो' के नारे लगा रहे थे। उधर, भाजपा सहित राजग सदस्य भी अपने स्थानों पर खड़े होकर कुछ बोल रहे थे, लेकिन शोर के कारण उनकी बात सुनी नहीं जा सकीं। कई अन्य विपक्षी दलों के सदस्य भी अपने स्थानों पर खड़े हुए थे।अध्यक्ष ने सदस्यों को शांत कराने का प्रयास करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर बाद में पूरी चर्चा कराई जा सकती है, लेकिन अभी प्रश्नकाल चलने दें। हंगामा थमते न देख अध्यक्ष ने बैठक आधे घंटे बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।सदन की बैठक दोबारा शुरू होने पर भी यही नजारा था। सपा और रालोद के सदस्यों के साथ-साथ राजग के भी अनेक सदस्य अपने स्थानों से उठकर आसन के समक्ष आ गए।अध्यक्ष ने शोर के बीच ही जरूरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए और स्थिति शांत न होते देख बैठक दिनभर के लिए स्थगित कर दी।इससे पूर्व आज सुबह सदन की बैठक शुरू होने पर फिरोजाबाद से कांग्रेस टिकट पर चुन कर आए राज बब्बर तथा दो मनोनीत एंग्लो इंडियन सदस्यों चार्ल्स डायस तथा इंग्रीद मैक्लेयोड ने सदन की सदस्यता की शपथ ली। अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन के नौ पूर्व सदस्यों के निधन का उल्लेख किया और सदन ने दिवंगत नेताओं को कुछ क्षण का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। (भाषा)