Last Modified: नई दिल्ली ,
गुरुवार, 19 नवंबर 2009 (08:41 IST)
गडकरी का मतलब किले का संरक्षक-भाजपा
भाजपा ने कहा है कि नितिन गडकरी के उपनाम का मतलब होता है कि जो किले की रक्षा करे और इसे मजबूत करे। गडकरी पार्टी अध्यक्ष राजनाथसिंह के उत्तराधिकारी बनने की दौड़ में अभी सबसे आगे हैं।
नितिन गडकरी के उपनाम के बारे में पूछे गए एक सवाल पर पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि गडकरी का मराठी में मतलब होता है ‘जो व्यक्ति किले की रक्षा करे और इसे मजबूत करे। यह पूछने पर कि क्या भाजपा को सरंक्षण एवं मजबूती की जरूरत है तो जावड़ेकर जवाब देने से बचते नजर आए। (भाषा)