मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Zomato trolled, controversy over language
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 अक्टूबर 2021 (16:36 IST)

Zomato हुआ ट्रोल, भाषा को लेकर हुआ विवाद

Zomato हुआ ट्रोल, भाषा को लेकर हुआ विवाद - Zomato trolled, controversy over language
नई दिल्ली। जोमैटो (Zomato) एक बार फिर से विवादों के घेरे में है। इस बार वजह भाषा है। दरअसल, हिंदी भाषा को लेकर जोमैटो कर्मचारी का एक ग्राहक से विवाद हो गया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग जोमैटो को ट्रोल करने लगे। 
 
इस मामले में कंपनी के एक एक्जीक्यूटिव से कस्टमर की चैट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। एक ग्राहक ने स्क्रीन शॉट्‍स शेयर करते हुए लिखा है कि 'कस्टमर केयर' का कहना है कि मेरा रिफंड इसलिए नहीं किया गया क्योंकि उसे हिन्दी नहीं आती है। 
 
तमिलनाडु के रहने वाले इस कस्टर का आरोप है कि जोमेटो कर्मचारी ने यह भी कहा कि हिन्दी राष्ट्रभाषा है। सबको थोड़ी-थोड़ी आनी चाहिए। इस बीच, लोगों ने जोमेटो से चैट पर यह सवाल पूछना शुरू कर दिया कि क्या हिन्दी राष्ट्रभाषा है? 
दुर्भाग्य से लोगों ने जोमेटो से जुड़े इस मुद्दे को लोगों ने हिन्दी भाषा का मुद्दा बना दिया है। संजय संत कुमार ने ट्‍वीट कर लिखा- जोमेटो, हिन्दी थोपने की कोशिश मत करो। क्या हमें सेवा के लिए हिन्दी सीखने की जरूरत है? 
ये भी पढ़ें
नाचते-नाचते फॉरेंसिक एक्सपर्ट की दिल का दौरा पड़ने से मौत