सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. youth- congress protested near smriti iranis residence over lpg price hike
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 जुलाई 2022 (17:41 IST)

LPG : 5 रुपए बढ़ने पर सड़कों पर उतरी थीं Smriti Irani, 50 रुपए बढ़ने पर हैं मौन?

LPG
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका देते हुए घरेलू एलपीजी के दामों में 50 रुपए की बढ़ोतरी की। मोदी सरकार के इस फैसले का कांग्रेस ने विरोध किया। युवा कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के घर बाहर सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर पोस्टर लगाए। युवा कांग्रेस ने कहा कि स्मृति ईरानी जब विपक्ष में थीं तो पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में 5 रुपये की वृद्धि होने पर सड़क पर उतरकर विरोध करती थीं, लेकिन आज जब चौतरफा महंगाई की मार है तो वे मौन हैं। आज युवा कांग्रेस ने उन्हें नींद से जगाने का प्रयास किया है।
कांग्रेस की युवा इकाई ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपए की बढ़ोतरी के विरोध में बुधवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के आवास के निकट प्रदर्शन किया। भारतीय युवा कांग्रेस के अनुसार, स्मृति ईरानी के आवास के निकट प्रदर्शन कर रहे संगठन के कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, हालांकि कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा कि स्मृति ईरानी जब विपक्ष में थीं तो पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में 5 रुपए की वृद्धि होने पर सड़क पर उतरकर विरोध करती थीं, लेकिन आज जब चौतरफा महंगाई की मार है तो वह मौन हैं। आज युवा कांग्रेस ने उन्हें नींद से जगाने का प्रयास किया है। 
घरेलू रसोई गैस के दाम में बुधवार को 50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई। मई महीने से एलपीजी की दरें तीसरी बार बढ़ाई गई हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1,053 रुपए हो गई है
ये भी पढ़ें
भोपाल में भाजपा के गढ़ में कम वोटिंग खतरे की घंटी, BJP ने चुनाव आयोग पर फोड़ा कम वोटिंग का ठीकरा